पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान, छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होंगे नकुलनाथ

Subhash Kumar.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट से नकुलनाथ को प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही उम्मीदवार होंगे और इसके लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर अब सभी दलों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लगातार हर दल अपनी तैयारी करने में जुटा हुआ है।