मेडिकल संचालक को स्टोर से बाहर खींचकर आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Subhash Kumar.
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एप्रोच रोड में स्थित एक मेडिकल स्टोर में शाम के समय पहुंचकर आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने मेडिकल संचालक को स्टोर से बाहर खींचकर सड़क में लात घूंसों से बेदम पिटाई कर दी।
मेडिकल संचालक को बचाने गई उसकी पत्नी एवं बेटी को भी उन अज्ञात हमलावरों ने चोट पहुंचाई है। मेडिकल संचालक अनिल कुशवाह, उसकी पत्नी एवं बेटी को भी चोटें आने पर मेडिकल संचालक ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मेडिकल संचालक का कहना है कि पिता के साथ संपत्ति बंटवारे का मामला न्यायालय में लंबित है और मुझ पर दबाव बनाने के लिए मेरे पिता जगदीश कुशवाह ने हमलावरों को भेज कर यह हमला करवाया है।
सारी घटना मेडिकल स्टोर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है फिलहाल कोलारस पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।