सीधी जिले में हुई तेज बारिश से धान की फसलें हुई नष्ट, किसानों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

Subhash Kumar.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अचानक हुई तेज बारिश से खेतों में एवं खलिहानों में रखी हुई धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। चुरहट तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गन्नौड़ एवं कपुरी बेदौलिहान के किसानों ने जानकारी देते हुए कहा की धान के फसल की गहाई मिजाई करना बाकी था, लेकिन! अचानक से हुई तेज बारिश ने सारा काम बिगाड़ दिया है। धान की कटाई करने के बाद खलिहान में पहुंचने से पहले ही खेतों में रखी हुई धान पानी से डूब गई। इसके साथ ही खलिहान में रखी हुई धान में पूरी तरह से अंकुर निकल आए हैं।

भींगने से धान की फसल में फूटे अंकुर
ग्राम कपुरी बेदौलिहान निवासी किसानों का कहना है की धान की फसल की गहाई नहीं हो पाई है और पानी पड़ने से धान में अंकुर फूटने लगे। वही गन्नौड़ निवासी किसान के कहना है कि धान में अंकुर निकालने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है।
सभी किसानों का कहना है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था लेकिन अभी तक राजस्व विभाग के कोई भी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना नहीं किए हैं। लाखों रुपए की धान पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, धान में अंकुर फूट चुके हैं।
हालांकि अब देखना है कि राजस्व विभाग के अधिकारी किसानों के खेतों में पहुंचकर वहां का मुआयना करने के उपरांत मुआवजे की राशि दिलाने का कार्य करते हैं या नहीं।