नैनीताल की यह जगह है घूमने के लिए सबसे बेस्ट ,यहां मिलेगा गुफाओं का संसार

New delhi: पुरानी कहानियों में सभी को अक्सर गुफाओं (Cave) के बारे में सुनने को काफी मिला है। एक समय था जब साधु भी इन गुफाओं में रहते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। अब गुफाएं लोगों की घूमने की एक जगह बन गई है। भारत में हर राज्य में अनोखी गुफाएं मोजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग जाते हैं।नैनीताल में हर साल ढेर सारे लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां के गुफाओं के संसार के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है।
जब भी पहाड़ों पर छुट्टियां बनाने की बात जैसे ही शुरू होती है, सबसे पहले नैनीताल का ख्याल आता है। मॉल रोड़ के नजारे और नैनी झील का मजा लेने के साथ-साथ आप यहां गुफाओं का संसार भी देख सकते हैं. दरअसल, नैनीताल के सूखाताल में इको केव गार्डन (Eco Cave Garden) स्थित है. यहां आकर आप कई तरह की गुफाओं को देख सकते हैं। यहां टाइगर, पैंथर, बैट, और ऐप्स की गुफा शामिल है।
जहां एक साथ 6 गुफा देखने मिलेंगी इको केव गार्डन में कुल छह गुफाएं हैं. हर एक गुफा को उसके व्यवहार के आधार पर नाम दे दिया गया है, जहां आपको अनोखा आनंद मिलेगा. इन गुफाओं में से जैसे जानवर निकलते थे, वैसे ही इन गुफाओं को उन जानवरों के गुणों के आधार पर नाम दिया गया है।