अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम हुआ अयोध्या धाम जंक्शन

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम हुआ अयोध्या धाम जंक्शन

Subhash Kumar.

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने दिन बुधवार 27 दिसंबर 2023 को एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके पूर्व 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

 

नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम जनता की भावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप परिवर्तित करते हुए अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।

साभार गूगल

गौरतलब है कि भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व ही अयोध्या सहित पूरा देश काफी उत्साह में नजर आ रहा है। ऐसे में 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया जाएगा इस दौरान अयोध्या को हजारों करोड़ रूपों की परियोजनाओं का उपहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )