Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, देखें पूरी डीटेल…

Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, देखें पूरी डीटेल…

Desk: चीनी टेक दिग्गज शाओमी अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Xiaomi 15 Ultra को फरवरी 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 28 फरवरी 2025 को चीन में डेब्यू कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह डिवाइस शाओमी 15 सीरीज़ का हिस्सा बनेगा, जिसमें पहले से ही शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो शामिल हैं।

शाओमी 15 अल्ट्रा में अत्याधुनिक हार्डवेयर मिलने की उम्मीद है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और उन्नत कैमरा सिस्टम हो सकता है. लीक्स के अनुसार, फोन में निम्नलिखित कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

शाओमी 15 अल्ट्रा को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे इसके भारत में मार्च 2025 तक लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है. अगर कीमत इसके पूर्ववर्ती की तरह रहती है, तो यह स्मार्टफोन ₹99,999 में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है. हालांकि शाओमी ने इन सभी जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक के अनुसार, शाओमी 15 अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन तकनीक में नए मानदंड स्थापित कर सकता है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )