IND vs ENG 5th Test: बारिश से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म, इंग्लैंड को अंतिम दिन चाहिए 35 रन, रूट- ब्रूक ने जड़े शतक

IND vs ENG 5th Test: बारिश से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म, इंग्लैंड को अंतिम दिन चाहिए 35 रन, रूट- ब्रूक ने जड़े शतक

Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चौथे दिन बारिश के कारण समय से पहले रोकना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे। टीम को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ 35 रन की दरकार है। स्टंप्स पर जेमी स्मिथ (2*) और जेमी ओवर्टन (0*) क्रीज पर मौजूद रहे।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहली पारी में भारत करुण नायर की 50+ रन की पारी के दम पर 224 रन तक ही पहुंच पाया। इंग्लैंड ने जवाब में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक के अलावा आकाश दीप (64), रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) की अहम पारियों से 396 रन बनाकर मेजबानों को 374 रनों का लक्ष्य दिया।

दिन का खेल ऐसे रहा

इंग्लैंड ने चौथे दिन एक विकेट पर 50 रन से खेल की शुरुआत की। बेन डकेट और ओली पोप ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन जल्द ही प्रसिद्ध कृष्णा ने डकेट (54) को स्लिप में कैच आउट करा दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान ओली पोप (27) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

रूट और ब्रूक की रिकॉर्ड साझेदारी

टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 195 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया। ब्रूक ने केवल 91 गेंदों में अपना 10वां टेस्ट शतक जमाया और 111 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रूट ने अपने करियर का 39वां टेस्ट शतक जड़ा और 105 रन की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 और आकाश दीप को 1 सफलता मिली।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )