क्रिकेट के मैदान में बजा “राम सिया राम” विराट कोहली ने किया धनुष बाण संधान

विराट में छाई श्री राम की खुमारी
Subhash Kumar.
न्यूलैंड्स स्थित केप टाउन में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य चल रही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। इसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 55 रन में ही सिमट कर रह गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने अपना जादू चलते हुए 9 ओवर में मात्र 15 रन देते हुए 6 विकेट चटका दिए।
हालांकि इस दौरान हल्के-फुल्के कुछ ऐसे मूवमेंट्स मैदान में देखने को मिल रहे थे, जो काफी आश्चर्य चकित कर देने वाले लगे और दर्शकों में उत्साह भर गया। जिनमें से एक ऐसा भी था कि जब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज का प्रसन्नता पूर्वक स्वागत किया।

साभार गूगल
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे, उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम के मात्र 45 रन में 7 विकेट गिर चुके थे। इस दौरान लोगों की निगाहें केशव महाराज पर टिकी थी परंतु केशव महाराज भी इस मामले में कुछ नहीं कर सके और 13 गेंद में तीन रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद में जसप्रीत बुमराह को कैच थमाते हुए वहां से निकल लिए।
बता दे की केशव महाराज के बल्ले पर सनातन धर्म का प्रतीक चिह्न ‘ ॐ ’ लिखा हुआ है और वह एक आस्थावान सनातनी हैं। विकेट के पीछे से एक बार विकेटकीपर केएल राहुल ने यह भी कहा था कि जब केशव महाराज खेलने के लिए मैदान में उतरते हैं तब ‘राम सिया राम’ वाला गाना बजने लगता है।
दिन बुधवार, दिनांक 3 जनवरी 2024 को जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए क्रिकेट के मैदान में पहुंचे ठीक वैसे ही डीजे पर आदि पुरुष फिल्म का यही गाना बजाया गया। इस दौरान विराट कोहली काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने अपने हाथों से धनुष पर बाण संधान करने की मुद्रा बनाते हुए प्रतीक के रूप में प्रदर्शन किया, फिर हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए मुस्कुराने लगे।
विराट कोहली के द्वारा धनुष में बाण संधान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा। इस बीच लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए।