Viral Video: बाज ने अपना दम दिखाया हिरण को दबोच कर आसमान में उड़ गया वीडियो हो गया वायरस

आए दिन कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं उन्ही में से एक वीडियो आज फिर वायरल हो रहा है इसमें यह देखा जा सकता है कि एक गोल्डन बाज है जो एक हिरण को गले से दबोच कर बड़ी ही आसानी के साथ आसमान की ऊंचाइयों में उड़ा रहा है ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा आपने।
आपको बता दे की गोल्डन ईगल पक्षी पहाड़ी इलाकों में शिकार करने में माहिर होते हैं ईगल की निगाहें बहुत ही तेज और पैनी होती है जिसकी वजह से वह अपने शिकार को बड़ी आसानी से पहचान लेता है उसके बाद ईगल उसे शिकार को बड़ी आसानी के साथ घर द पहुंचता है और आसमान की ऊंचाइयों में लेकर उड़ जाता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप यह साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह एक ईगल अपने से तीन गुना ज्यादा भारी हिरण को लेकर कितनी आसानी से हवा में उड़ रहा है।
https://x.com/BiffDon/status/1748689644949004496?s=20