श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे अभिनेता रजनीकांत, मिला न्यौता

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे अभिनेता रजनीकांत, मिला न्यौता

Subhash Kumar.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री राम की प्रतिमा का 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित हुआ है। ऐसे में दक्षिण भारत के अभिनेता रजनीकांत को श्री राम मंदिर की ओर से शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

 

दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता पाकर प्रसन्न नजर आए हैं और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस अवसर को हाथ से नहीं गंवाएंगे।

साभार गूगल

गौरतलब है कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्यौता पूरे देश भर में 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक दिया जाएगा। इसके लिए श्री राम के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ जुटे हुए हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )