छत्तीसगढ़ में 28 परिवार के 40 लोगों ने की घर वापसी,  ईसाइयत छोड़ अपनाया सनातन धर्म

छत्तीसगढ़ में 28 परिवार के 40 लोगों ने की घर वापसी,   ईसाइयत छोड़ अपनाया सनातन धर्म

Subhash Kumar.

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ राज्य में धर्मांतरण एक बड़ी समस्या के रूप में कई वर्षों से रहा है। यहां से आए दिन लोगों के द्वारा धर्मांतरित होने की खबरें सामने आती रही है। लेकिन! जिन लोगों को किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या धोखे में रखकर धर्मांतरण करवाया गया था, ऐसे लोगों ने अब सनातन धर्म में वापस लौटने की पहल शुरू कर दी है।

 

धर्मांतरित हुए लोग अपनी जड़ सनातन धर्म को पुनः वापस पाने में लगे हैं इसी क्रम में दिन शनिवार दिनांक 30 दिसंबर 2023 को अंबिकापुर जिले के 28 परिवार के 40 लोगों ने सनातन धर्म में अपनी घर वापसी की है।

साभार गूगल

लोगों की घर वापसी के दौरान भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी 28 परिवार के 40 लोगों के चरण धोकर उन्हें हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है। प्रबल प्रताप सिंह जी देव ने कहा है कि हम लोग सनातन धर्म का जो धर्मांतरण किया जा रहा है उसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, और जितने भी लोगों ने धर्मांतरण कर लिया है उनके घर वापसी के लिए यह अभियान चला रहे हैं। वही हिंदू राष्ट्र वाले सवाल पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारा भारत देश प्राचीन काल से ही हिंदू राष्ट्र रहा है और हम अपने भारत देश के हिंदुओं को शक्तिशाली एवं संगठित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )