कभी किया था श्री राम मंदिर का विरोध, अब एक्टर रणवीर शौरी ने मांगी माफी

Subhash Kumar.
बॉलीवुड के एक्टर रणवीर शौरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्होंने कभी सेकुलर बने रहते हुए धर्म का बलिदान करने की सोच ली थी। सांप्रदायिक सद्भावना को बरकरार रखने के लिए उन्होंने श्री राम मंदिर का कभी विरोध किया था, लेकिन! अब यह जान चुके हैं कि श्री राम मंदिर बनने से सांप्रदायिक सद्भावना आज भी कायम है।

साभार गूगल
ऐसे में अब एक्टर ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी है। दरअसल श्री राम मंदिर के पक्ष में जब सर्वोच्च न्यायालय से निर्णय आया था, उस समय एक्टर रणवीर शौरी श्री राम मंदिर बनाने के पक्ष में नहीं थे बल्कि वह चाहते थे कि यहां पर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो सके और समुचित इलाज हो सके। लेकिन! अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए माफी मांग ली है। अब एक्टर भी श्री राम मंदिर के बनने के पक्ष में हो चुके हैं।

विज्ञापन