फराह अंसारी बनी जानकी, राम से विवाह कर अपनाया सनातन धर्म

फराह अंसारी बनी जानकी, राम से विवाह कर अपनाया सनातन धर्म

Subhash Kumar.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित भुता की रहने वाली फराह अंसारी नामक मुस्लिम युवती ने अयोध्या धाम में राम के साथ थाने के सामने विवाह कर सनातन धर्म अपनाया है। इसके उपरांत जानकी बनी फराह अंसारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मायके वालों से प्राणों को संकट बता कर प्रशासन से सुरक्षा मांगी है।

साभार गूगल

उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम युवतियों के द्वारा लगातार सनातन धर्म अपनाने की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में हिंदू युवक राम के साथ फराह अंसारी नामक मुस्लिम युवती की पहली मुलाकात एक निजी विद्यालय में हुई। मुलाकात के उपरांत दोनों में मित्रता हुई और उसके उपरांत दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। विद्यालय आठवीं कक्षा तक होने के कारण आगे की पढ़ाई करने के लिए दोनों ने अलग-अलग विद्यालय में प्रवेश लिया।

साभार गूगल

‘पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार’ राम ने जानकारी देकर बताया है कि फराह ने पूरनपुर से आए हुए रिश्ते को राम के लिए ठुकरा दिया। वही प्रेम प्रसंग की भनक लगते ही फराह के घर वालों ने फराह का निकाह कराने की सोची। फराह ने इस रिश्ते का विरोध किया तो 3 दिन पहले मां और मामा ने फराह को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा और गला दबाया। जानकारी मिलने पर राम ने वहां पहुंचकर मारपीट का विरोध किया था।

साभार गूगल

फराह ने परिजनों से तंग आकर दिन शनिवार दिनांक 30 दिसंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे राम के साथ अयोध्या धाम स्थित थाने में फराह के परिजनों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए अपने प्राणों की सुरक्षा हेतु प्रशासन से मदद मांगी है। इसके साथ ही थाने के सामने मंदिर में पहुंचकर सनातन वैदिक धर्म के रीति रिवाज के अनुसार फराह ने राम के साथ विवाह कर लिया और अपना नाम फराह से बदलकर जानकी रख लिया है। इस दौरान थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा। वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ ही फराह ने इस्लाम को त्याग कर सनातन धर्म अपनाते हुए सदा के लिए राम का हाथ थाम लिया है। अब फराह अंसारी जानकी के नाम से जानी जाएगी।

 

विज्ञापन

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )