संयुक्त अरब अमीरात में बना भव्य हिंदू मंदिर, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Subhash Kumar.
नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ है और इसका उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात में यह पहला और भव्य हिंदू मंदिर खुलने जा रहा है, जिसका उद्घाटन भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
अबू धाबी के हिंदू मंदिर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल दिन गुरुवार, दिनांक 28 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचा हुआ था। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था से आए पूज्य ईश्वरचरण स्वामी जी एवं पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी जी ने गुरूवर्य महंत स्वामी जी की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू मंदिर के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया था।

साभार गूगल
संयुक्त अरब अमीरात के राजधानी अबू धाबी के हिंदू मंदिर से आए प्रतिनिधिमंडल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगभग एक घण्टे तक अनौपचारिक बैठक करके कई विषयों पर आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर वैश्विक शांति एवं सौहार्द्र बनाने के लिए हिंदू मंदिर के महत्व एवं वैश्विक मंच पर भारत के आध्यात्मिक नेतृत्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को लेकर आवश्यक चर्चाएं हुई।

साभार गूगल
इस अनौपचारिक बैठक के बाद बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की ओर से सोशल मीडिया में जानकारी पोस्ट करके बताया गया है कि ईश्वर चरण स्वामी जी एवं पूज्य ब्रह्म बिहारी स्वामी जी ने गुरुवार महंत स्वामी जी की ओर से 14 फरवरी 2024 को बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं लोकार्पण समारोह के लिए अबू धाबी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।