अयोध्या में मांस व शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

Subhash Kumar.
अयोध्या. उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अयोध्या धमकी चौरासी कोसी परिक्रमा के क्षेत्र में शराब एवं मांस की बिक्री पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा में लगी सभी शराब एवं मांस की दुकानों को हटाने के निर्देश देते हुए कहा है कि अतिशीघ्र शराब एवं मांस की दुकानों को हटाया जाए और उस क्षेत्र में शराब एवं मांस की बिक्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

साभार गूगल
गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया जाना सुनिश्चित हुआ है। ऐसे में अयोध्या धाम के 84 कोसी परिक्रमा के संपूर्ण क्षेत्र को मांस एवं नशा मुक्त बनाने हेतु योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए शराब एवं मांस की बिक्री पर रोक लगाई है।