सामूहिक रूप से 101 परिवार 24 दिसंबर को अपनाएंगे सनातन धर्म, करेंगे घर वापसी

Subhash Kumar.
कोरबा. छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में धर्म सेवा की ओर से कटघोरा के संस्कृतिक भवन में दिन रविवार दिनांक 24 दिसंबर 2023 को सामूहिक रूप से 101 परिवारों की घर वापसी कराई जाएगी।
कोरबा जिले के प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान धर्म सेवा के बिलासपुर विभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख एवं धर्म सेवा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव कौशलेंद्र सिंह की अगुआई में घर वापसी कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जाएगा।

साभार गूगल
सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई बन चुके 101 परिवार के लोगों का पांव धोकर सनातन धर्म में घर वापसी कराई जाएगी। इन सभी 101 परिवारों को भिन्न-भिन्न प्रकार के लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया गया था। कोरबा जिले में 17 हिंदुत्व वादी सक्रिय संगठन है, इस कार्यक्रम में उन सभी संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।।