देखें जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में सुसज्जित तोपों की तस्वीर

Subhash Kumar.
राजस्थान के जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ दुर्ग अपने शौर्य एवं भव्यता के लिए जाना जाता है। इस किले के निर्माण की शुरुआत 12 मई 1459 को जोधपुर के तत्कालीन शासक राव जोधा ने की और इसे महाराज जसवंत सिंह ने 1638 से 1678 के बीच पूरा करवाया।
इस मेहरानगढ़ दुर्ग में मोती महल, शीश महल, फूल महल, दौलतखाना एवं सिलेह खाना इत्यादि भी मौजूद है। इस दुर्ग की दीवारें 10 किलोमीटर दूर तक फैली हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से इस किले की दीवार पर थोड़ी-थोड़ी दूर में कई तोपें सजा कर रखी गई थी। जो आपातकाल स्थिति में दुर्गा की सुरक्षा के समय शत्रुओं पर चलाई जाती थी।

साभार गूगल
दुर्ग की दीवार पर रखी गई तोपें आज भी मेहरानगढ़ दुर्ग की शान बढ़ा रही है। यह किला अपनी खूबसूरती भव्यता और शौर्य के लिए जाना जाता है। अब यहां पर्यटकों का आना-जाना बना रहता है।
CATEGORIES विशेष