नहीं रोकेंगे युद्ध! हमास की समाप्ति ही हमारा लक्ष्य : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल

नहीं रोकेंगे युद्ध! हमास की समाप्ति ही हमारा लक्ष्य : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल

Subhash Kumar.

फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन कहे जाने वाले हमास के साथ इजरायल का युद्ध चल रहा है। ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

 

‘पाञ्चजन्य’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के पास केवल दो विकल्प है, ‘सरेंडर करो या मरो’ इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को समाप्त करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। हम यह युद्ध नहीं रोकेंगे क्योंकि हम युद्ध जीतने के लिए लड़ रहे हैं।

साभार गूगल

हमास ने परमानेंट सीज फायर की बात कही थी, लेकिन! इजरायली प्रधानमंत्री ने फायर अंदाज में कहा है कि अन्य कोई विकल्प नहीं है, और परमानेंट सीज फायर की बात को सिरे से नकार दिया। इस प्रकार से मिश्र और कतर द्वारा युद्ध विराम कराने की योजना को बड़ा झटका लगा है। इजरायल के 105 लोगों को हमास ने अब तक में मुक्त किया है, वहीं 129 लोगों की रिहाई के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाना है।

 

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल जिस समय राष्ट्रीय अवकाश मनाने में व्यस्त था, उस समय हमास ने हमला करके 1400 लोगों को बर्बरतापूर्वक मृत्यु दे दिया था।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )