मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान, ज्ञानवापी को लेकर सड़क पर लड़ी जाएगी लड़ाई

मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान, ज्ञानवापी को लेकर सड़क पर लड़ी जाएगी लड़ाई

Subhash Kumar.

ज्ञानवापी मंदिर एवं मस्जिद मामले को लेकर इन दिनों मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। ऐसे में अब आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘बाबरी मस्जिद को लेकर हमने सब्र किया है। लेकिन इस बार कोर्ट की बेईमानी हम नहीं चलने देंगे, हिंदुओं ने कहा था कि हम अपनी आस्था को ऊपर रखते हैं और हमने कोर्ट के आदेश को माना था। लेकिन! इस बार हमारी आस्था सबसे ऊपर है। ज्ञानवापी को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी, इस बार हम चुप नहीं रहेंगे।’ मौलाना तौकीर रजा के इस विवादित बयान के बाद ज्ञानवापी का मुद्दा अब और भी अधिक गर्माता हुआ नजर आ रहा है।

 

‘ऑप इण्डिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार दिन सोमवार को दिल्ली स्थित ऐवान-ए-गालिब हाल में मुस्लिम पंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत का आयोजन इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) द्वारा किया गया था। इस आयोजन में सभा को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने अपनी आस्था का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया।

साभार गूगल

अपने बयान के माध्यम से मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद अब् बस, हमने बाबरी को बहुत सब्र किया है, लेकिन! ज्ञानवापी पर सब्र नहीं करेंगे। साथ ही मुसलमानों को उकसाते हुए मौलाना तौकीर रजा ने सड़कों पर लड़ाई लड़ने की बात भी कह डाली।

 

मौलाना ने अपने भाषण के दौरान विवादित ढांचे का जिक्र किया और कहा कि हमारी आस्था कोर्ट से ऊपर है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट को बेईमान बता डाला। उसने सभा में आए हुए मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद को लेकर मुसलमानों के सब्र के बदले उनको बुजदिल समझा गया। अगर लोग अभी भी बेजार नहीं हुए तो बाबरी के समान ही ज्ञानवापी को भी छीन लिया जाएगा।।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )