आतंकी हबीबुल्लाह की अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर की हत्या, पुलवामा और उरी हमले में शामिल था हबीबुल्लाह

Subhash Kumar.
इन दिनों आतंकवादियों के हृदय में अज्ञात बंदूकधारियों का भय लगातार बना हुआ है। एक बार फिर पाकिस्तान में एक आतंकवादी की अज्ञात बंदूक धारी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
‘न्यूज 18’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह को अज्ञात बंदूकधारी ने पख्तूनख्वा प्रांत में टारगेट करके गोली मार दिया है। आतंकी हबीबुल्लाह पाकिस्तान में वहां की जनता को आतंकवादी बनने के लिए मोटिवेट किया करता था और लश्कर में भर्ती कराने का कार्य करता था।
आतंकी हबीबुल्लाह को पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या करने वाले अज्ञात बंदूक धारी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। यह लश्कर ए तैयबा के चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी था। हबीबुल्लाह की हत्या होने से हाफिज सईद को एक बड़ा झटका लगा है। कहां जा रहा है कि आतंकी हबीबुल्लाह पुलवामा और उरी हमले में भी शामिल था।

प्रतीकात्मक छवि (साभार गूगल)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अब तक अलग-अलग स्थान में लगभग 23 आतंकवादियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने यमलोक पहुंचा है। आतंकी हबीबुल्लाह के द्वारा लश्करे तैयबा में युवाओं को भर्ती किया जाता था और उन्हें प्रशिक्षण देने का काम भी किया जाता था। हबीबुल्लाह के द्वारा भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को भारतीय सीमा के भीतर भेजने का काम भी करता था।
लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी हबीबुल्लाह वर्ष 2016 में हुए उरी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था। इस हमले में लगभग 20 भारतीय सैनिक बलिदान हुए थे। इसके साथ ही वर्ष 2019 के पुलवामा हमले में भी आतंकी हबीबुल्लाह शामिल रहा है जिसमें 40 सीआरपीएफ सैनिक बलिदान हुए थे, इतना ही नहीं वर्ष 2020 में नगरोटा जम्मू मुठभेड़ में भी यह शामिल रहा है और पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य दावर खान कुंडी का चचेरा भाई था।