इस्लाम में और हमारी संस्कृति में कोई भी समानता नहीं, लागू नहीं होने देंगे इटली में शरिया कानून : जार्जिया मेलोनी, पीएम, इटली

Subhash Kumar.
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बयान से अब देश-विदेश में खलबली सी मची हुई है। जॉर्जिया मेलोनी ने अपने एक बयान में कहा है कि पूरे यूरोप का इस्लामीकरण किया जा रहा है। इटली की हमारी संस्कृत में और इस्लामिक संस्कृति में कोई भी समानता नहीं है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आगे कहा है कि सऊदी के द्वारा इटली में इस्लाम को बढ़ाया जा रहा है। वहां शरिया कानून चलता है, लेकिन! यहां हम इटली में शरिया लागू नहीं होने देंगे।

साभार पाञ्चजन्य (स्क्रीनशॉर्ट)
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने इस बयान से देश-विदेश में खलबली सी मचा दी है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में कई लोग उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं।
CATEGORIES विशेष