पुष्पा (अल्लू अर्जुन) ने फिर सिद्ध किया “मैं झुकेगा नहीं” ठुकराया 10 करोड़ रुपए का ऑफर

पुष्पा (अल्लू अर्जुन) ने फिर सिद्ध किया “मैं झुकेगा नहीं” ठुकराया 10 करोड़ रुपए का ऑफर

Subhash Kumar.

पुष्पा फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि “मैं झुकेगा नहीं” उन्होंने हाल ही में 10 करोड रुपए का ऑफर ठुकरा दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार कहें या महानायक कहें, चाहे शाहरुख, सलमान, अजय देवगन या तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ही क्यों ना हों, हर कोई पान मसाला तंबाकू अथवा शराब आदि से जुड़ी कंपनियों का प्रचार करते रहे हैं। लेकिन पुष्पा फिल्म के महानायक अल्लू अर्जुन ने नशे से संबंधित किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने से एक बार फिर साफ तौर पर मना कर दिया है। उनके इस निर्णय से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

 

ऑप इण्डिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि वह पैसों के लिए कोई भी कार्य करने के लिए तैयार नहीं होंगे। दरअसल अल्लू अर्जुन ने शराब एवं तंबाकू से जुड़े व्यवसाय के किसी भी ब्रांड को एंडोर्समेंट करने से मना किया है। हाल ही में उन्हें 10 करोड रुपए का ऑफर दिया जा रहा था।

 

नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाली कंपनियों ने कहा था की अल्लू अर्जुन अपनी आगे आने वाली “पुष्पा 2” फिल्म में उनकी कंपनियों में निर्मित उत्पादों का प्रयोग करके उसे लोगों को स्क्रीन पर दिखाएं। ऐसे में नशे से दूर रहने वाले अल्लू अर्जुन ने कहा कि जो चीज उन्हें ठीक नहीं लगती, उसका प्रचार वे कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा जिसे वह स्वयं गलत मानते हैं उसका प्रचार वे कैसे करें?

साभार गूगल

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन ने पिछले वर्ष भी लगभग 7.5 करोड रुपए की एक डील को ठोकर मार दिया था। अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस तरह के प्रचार से जनसाधारण लोग प्रभावित होते हैं, और उसे उत्पाद की ओर आकर्षित हो जाते हैं। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे कि राष्ट्र की एक बहुत बड़ी जनसंख्या में गलत संदेश प्रसारित हो।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )