स्मोक बम से लोकसभा हुआ धुंआ-धुंआ, सामने आई सुरक्षा में बड़ी चूक

स्मोक बम से लोकसभा हुआ धुंआ-धुंआ, सामने आई सुरक्षा में बड़ी चूक

Subhash Kumar.

 

दिल्ली.  लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। आज से 22 वर्षों पहले 13 दिसंबर 2001 में भी संसद भवन पर हमला हुआ था, और एक बार फिर से 22वीं बरसी पर दिन बुधवार दिनांक 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा के सदन में हमला हुआ है। दिन बुधवार दिनांक 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा के दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूद गए। पहले एक युवक बैरियर से लटका और फिर सदन के भीतर छलांग लगाकर कूद गया, उसके पीछे एक और युवा के सदन में कूद गया। दोनों युवक जूते में छिपाकर अपने साथ स्मोक बम लेकर आए थे, जिससे कि दोनों ने सदन में गैस छिड़कनी शुरू कर दी और इधर उधर टेबल पर चढ़ कर भागने लगे।

 

संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में घुसकर स्मोक बम से पीले रंग का धुआं छोड़ते हुए इधर उधर भागने वाले आरोपियों में से एक का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन डी के तौर पर दोनों की पहचान हुई है। यह दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर आए थे।

लोकसभा सदन हुआ धुंआ धुंआ (साभार गूगल)

संसद में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जब दोनों युवकों ने दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में स्मोक बम से पीले रंग की गैस छिड़कना शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए टेबल पर चढ़ कर इधर उधर भागने लगे तो संसद के सदन में अफरा तफरी मच गई। कुछ सांसद यहां वहां भागते हुए दिखाई दे रहे थे तो कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर सदन में ही कूटना शुरू कर दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त दोनों युवकों ने सदन में इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान शून्य काल में बीजेपी सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे। सांसदों ने दोनों युवकों की पिटाई करने के उपरांत सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया।

 

सदन के भीतर उत्पात मचाने वाले आरोपियों के साथ ही सदन के बाहर स्मोक बम का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करने वाले दो आरोपियों को भी सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया है। सदन के बाहर स्मोक बम का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करने वाले लोगों में से एक का नाम नीलम और दूसरे का नाम अमोल शिंदे बताया जा रहा है। इस घटना की साजिश में 6 लोग शामिल रहे हैं, घटना से जुड़े अब तक 6 में से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने अब तक इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सदन में उपयोग किया गया स्मोक बम (साभार गूगल)

हालांकि दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल ने लोकसभा के भीतर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। सांसद दानिश अली के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संसद में इस तरह उत्पात मचाने वाले लोग मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर आए हुए थे।

 

 

हालांकि कुछ दिनों पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन पर हमला करने की धमकी दी थी। गनीमत रही कि संसद भवन के सदन में उत्पात मचाने आए हुए लोगों ने किसी भी सांसद को कोई अन्य प्रकार से हानि पहुंचाने में सफलता नहीं पाई। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )