उदयपुर स्थित राजमहल में आज भी मौजूद है रसोई में काम आने वाली सामग्री

Subhash Kumar.
राजस्थान स्थित उदयपुर के राजमहल में आज भी रियासत काल के दौरान रसोई में कार्य आने वाली सामग्रियां उपलब्ध है। उसे दौर में उदयपुर नामक राज्य महाराणा उदय सिंह के नाम पर बसाया गया था। उदयपुर एक बहुत ही समृद्ध राज्य माना जाता रहा है, जहां महाराणा प्रताप जी ने जन्म लिया।
उदयपुर के राजमहल की आज हम आपको वह दुर्लभ तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जहां राजमहल के रसोई घर में आज भी वह सामग्रियां सुरक्षित रूप से रखी गई है जो उसे समय में भोजन बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाती थी।
CATEGORIES विशेष