भारत में सन 1934 में शुरू हुई थी वातानुकूलित ट्रेन

Subhash Kumar.
अविभाजित भारत में फ्रंटियर मेल नाम से सन 1934 में वातानुकूलित ट्रेन की शुरुआत हुई थी। ट्रेन में लगे डिब्बे वातानुकूलित नहीं हुआ करते थे, इनमें से प्रथम श्रेणी के डिब्बों को वातानुकूलित बनाने के लिए बर्फ के आयताकार ब्लाकों का प्रयोग किया जाता था।
इन वातानुकूलित डिब्बों का प्रयोग केवल अंग्रेज किया करते थे, क्योंकि सन 1934 के दौर में उस समय हमारा भारत परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था।

साभार गूगल
बर्फ के आयताकार खण्डो को ट्रेन के फर्श में सीलबंद बर्तनों में भरकर बैटरी से चलने वाले हॉपर द्वारा हवा का प्रवाह लगातार बनाए रखा जाता था।
इस फोटो में आप देख सकते हैं की ट्रेन में बर्फ की बड़ी-बड़ी सिल्लियों को वातानुकूलित ट्रेन में भरने का कार्य किया जा रहा है।
CATEGORIES विशेष