प्राचीन समय में चला करती थी डबल डेकर ऊंट गाड़ी, देखें दुर्लभ तस्वीर

Subhash Kumar.
भारतवर्ष में प्राचीन काल से ही विज्ञान बहुत आगे रहा है। यहां आज के समय में डबल डेकर बस या अन्य वाहन चला करते हैं, वहीं प्राचीन काल में डबल डेकर ऊंट गाड़ी चला करती थी।
आज हम आपको डबल डेकर ऊंट गाड़ी की ऐतिहासिक एवं दुर्लभ तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो कभी हमारे भारत में बड़ी संख्या में चला करती थी। इस डबल डेकर ऊंट गाड़ी को आप चित्र में देख सकते हैं जिसमें यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्थान नजर आ रहा है। इस ऊंट गाड़ी को दो मंजिला तरीके से बनाया गया है जिससे कि अधिक से अधिक यात्री इसमें यात्रा कर सकें।
हालांकि धीरे-धीरे करके यह डबल डेकर ऊंट गाड़ियां कम होती चली गई और अब बिल्कुल से ही विलुप्त हो चुकी है। अब के आधुनिक समय में डबल डेकर के अन्य वाहन चलने लगे हैं।
CATEGORIES विशेष