मेवाड़ की सुप्रसिद्ध तोप जगत शोभा, जिनकी होती है देवी मां के समान पूजा

Subhash Kumar.
मेवाड़ स्थित एकलिंग गढ़ में युद्ध के समय शत्रुओं पर काल बनाकर कर कहर बरपाने वाली सुप्रसिद्ध एवं महान तोप जगत शोभा आज भी स्थापित है।

साभार गूगल
इस टॉप को दुश्मन भंजक नाम से भी जाना जाता है, युद्ध के समय में यह शत्रुओं को मौत की नींद सुलाने का कार्य करती थी। जिससे कि उदयपुर के मेवाड़ की रक्षा होती थी। वहां के लोग इस तोप की देवी मां के समान पूजा करते हैं।
CATEGORIES विशेष