सांडर्स को मारने के बाद उयारी गांव स्थित इसी मकान में शहीद ए आजम ने लिया था आश्रय

Subhash Kumar.
शहीद ए आजम के नाम से मशहूर क्रांतिकारी भगत सिंह जी ने सन 1928 में सांडर्स का वध करने के बाद वहां से निकल गए थे। और महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी के सलाह से उनके पैतृक गांव उयारी पहुंचे थे। और वहां 15 दिनों तक निवास किया था।

साभार गूगल
शहीद ए आज़म भगत सिंह जी ने 15 दिनों तक इसी मकान में आश्रय लिया था और वहीं से अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया था। जिस घर की छवि आप देख रहे हैं यह इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि 1928 में सांडर्स को करने के बाद क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह जी ने 15 दिनों तक इसी मकान में आश्रय लिया था। यह मकान पश्चिम बंगाल में स्थित उयारी गांव में है। जो महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी का पैतृक निवास भी था।
CATEGORIES विशेष