दिल्ली स्थित घंटाघर की सन 1920 में खींची गई ऐतिहासिक और दुर्लभ तस्वीर

Subhash Kumar.
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित घंटाघर के विषय में कहा जाता है कि इसका निर्माण सन 1870 में कराया गया था। यहां लगी हुई बड़ी-बड़ी गाड़ियों से लोग समय जान पाते थे। इसके साथ ही यहां पर घंटाघर में लगे अलार्म क्लॉक से लोगों की नींद भी खुला करती थी, लेकिन! धीरे-धीरे यह सब बदलता चला गया और समय के साथ यह सारी बातें पुरानी हो गई।

साभार गूगल
आज हम जो तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं इसके विषय में दावा किया जाता है कि यह सन 1920 में खींची गई दिल्ली के चांदनी चौक स्थित घंटाघर की दुर्लभ तस्वीर है। यह देखने में बेहद ही रोचक और अद्भुत लगता है, क्योंकि यहां पर उस जमाने में बहुत अधिक भीड़भाड़ नहीं हुआ करती थी, लेकिन! अब यह दिल्ली का पूरी तरह से भीड़ वाला इलाका बन चुका है।
CATEGORIES विशेष