नीदरलैंड की युवती पहुंची हिंदुस्तानी प्रेमी के घर, परिजनों ने कराई इंगेजमेंट

Subhash Kumar.
हिंदुस्तान में प्रेम से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें नीदरलैंड की एक युवती को हिंदुस्तानी युवक से प्रेम हो गया और वह उसके साथ हिंदुस्तान आ गई। नीदरलैंड के बार्नबेल्ड नामक नगर की रहने वाली गैबरीला डूडा अपने प्रेमी के लिए 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर नामक स्थान पर अपने प्रेमी के साथ उसके घर पहुंच गई। दोनों ने बुधवार की रात को अपने परिवार जनों की उपस्थिति में विवाह किया है। विदेशी प्रेमिका और हिंदुस्तानी प्रेमी के प्रेम की चर्चा इन दोनों हर किसी की जुबान पर है।

साभार गूगल
“बीपीसी न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार” उत्तर प्रदेश के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतौली में नीदरलैंड की युवती के पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती के पासपोर्ट सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की सघन पड़ताल की। हिंदुस्तानी प्रेमी हार्दिक वर्मा, पिता राधेलाल वर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम दतौली, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश लगभग 8 वर्षों पूर्व नीदरलैंड में नौकरी शुरू की और दवा कंपनी में सुपरवाइजर बने।
https://bpcnews.co.in/नीदरलैंड-की-लड़की-को-यूपी/
दवा कंपनी में काम करते हुए हार्दिक वर्मा की जान पहचान बार्नवेल्ड नामक शहर में रहने वाली लड़की गैबरीला डूडा से हो गई। दोनों को धीरे धीरे एक दूसरे से प्रेम हो गया और दो वर्षों तक दोनों साथ में रहे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से विवाह करने का निर्णय लिया और दोनों ही लगभग 15 दिवस पूर्व भारत आ गए। जहां हिंदुस्तानी प्रेमी हार्दिक वर्मा के परिजनों ने गुजरात राज्य के गांधीनगर स्थित मकान से ही प्रेमी युगल का विवाह करवा दिया गया।