श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन व्रत रहेंगे प्रधानमंत्री

Subhash Kumar.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में आराध्य देव भगवान रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय व्रत रखेंगे और भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
सनातन धर्म में शास्त्रीय विधि के अनुसार यजमान को पूरे समय उपवास रखकर सारे धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण करना होता है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं इसलिए वह पूरे दिन उपवास रखेंगे।

साभार गूगल
भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विदेश में भी किया जाएगा और इसके साथ ही भारत देश के कोने कोने में बैठे हुए सभी लोग अपने घरों से भी सीधा प्रसारण देख सकेंगे।