पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला डॉ. सवेरा प्रकाश को चुनाव में मिला टिकट

Subhash Kumar.
पाकिस्तान. हिंदुस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। जिसे लेकर हिंदुस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सियासी गर्माहट तेज हो चुकी है। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, जिसमें एक नाम हिंदू महिला डॉक्टर सवेरा प्रकाश का है। डॉक्टर सवेरा प्रकाश इन दिनों चर्चा में बनी हुई है और पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी हिंदू को टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तान की हिंदू महिला डॉक्टर सवेरा प्रकाश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बुनेर सीट से चुनाव लड़ने जा रही है। डॉ. सवेरा प्रकाश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। डॉक्टर सवेरा प्रकाश के लिए यह चुनाव मुश्किलों से भरा हुआ है।
लगभग 25 वर्षीय सवेरा प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया है कि 76 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी हिंदू महिला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। परंतु! राजनैतिक राह कठिन होने के बाद भी जनता का पूरा सहयोग एवं आशीर्वाद भी मिल रहा है। डॉक्टर सवेरा प्रकाश ने कहा है कि अल्पसंख्यक होने के बाद भी मुझे लोगों का समर्थन मिल रहा है और यहां पर लोगों ने डॉटर ऑफ़ बुनेर का टाइटल भी दिया है।
डॉक्टर सवेरा प्रकाश ने आगे कहा है कि पाकिस्तान में कोई भी अल्पसंख्यक महिलाएं चुनावी मैदान में आगे नहीं आ रही थी, ऐसे में यह मेरे लिए बहुत ही हिम्मत का कार्य था। हारना और जीतना एक अलग बात है, परंतु! मेरे चुनाव में आने के बाद अल्पसंख्यक महिलाओं के अंदर हिम्मत जागेगी।
पाकिस्तान में चुनाव लड़ रही डॉक्टर सवेरा प्रकाश का कहना है कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं एवं चुनाव जीतने के बाद मैं अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कार्य करूंगी। आज के दौर में पाकिस्तान में आज अस्थिरता है एवं अर्थव्यवस्था भी कमजोर बनी हुई है, ऐसे में यहां स्थिरता के लिए मोदी जैसे नेता की जरूरत है।