मिमिक्री होने के बाद बोले उपराष्ट्रपति, अपमान सहना पड़ रहा

Subhash Kumar.
हिंदुस्तान के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कि बीते दिनों टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कथित तौर पर मिमिक्री करते हुए उन्हें अपमानित किया था। जिसे लेकर राज्यसभा अध्यक्ष एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय सांख्यिकी सेवा के परिवीक्षार्थियों के मौजूदा बैच को संबोधित करते समय कहा कि मैं एक पीड़ित हूं जिसे अपमान सहना पड़ रहा है।
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा मैं एक पीड़ित हूं एक पीड़ित ही जानता है कि उसे किस प्रकार से झेलना पड़ता है? सभी के अपमान सहने हैं और एक ही दिशा में चलते हुए जो रास्ता भारत माता की सेवा की ओर जाता है सभी का सामना भी करना है। उपराष्ट्रपति ने परिवीक्षार्थियों से कहा कि आलोचना सहना सीखने चाहिए, क्योंकि संवैधानिक पद पर रहने के उपरांत भी लोग उन्हें नहीं छोड़ते।

साभार गूगल
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति के रूप में मेरी संवैधानिक स्थिति में भी लोगों ने मुझे नहीं छोड़ा, क्या इससे मेरी मानसिकता को बदल देना चाहिए? मुझे क्या इस बात से रास्ता भटक जाना चाहिए? नहीं! बल्कि, धर्म की राह पर हमेशा अधिक आगे बढ़ते रहना चाहिए।