केवल महिलाओं का ही नहीं, मर्दों का भी होता है रेप : असदुद्दीन ओवैसी, सांसद

Subhash Kumar.
दिल्ली. लोकसभा के सदन में आपराधिक कानूनी मामलों से जुड़े तीन नए विधेयक पास हुए हैं। नए विधेयक पर चर्चा करने के दौरान बहुत अधिक बहस हुई। इस बीच ए आई एम आई एम के प्रमुख एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बलात्कार वाले संगीन अपराध को लेकर बनाए गए नए विधेयक पर आपत्ति जताई है।

साभार गूगल
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने नए विधेयक पर आपत्ति जताते हुए पूछ लिया कि ‘क्या केवल महिलाओं का ही बलात्कार किया जाता है? क्या मर्दों का बलात्कार नहीं होता है? क्या मर्दों का पीछा नहीं किया जाता है? नए विधेयक में इस विषय पर कोई प्रावधान क्यों नहीं है?’ संसद भवन के सदन में चर्चा के दौरान इस बातचीत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
CATEGORIES राजनीति