लालू – तेजस्वी हाजिर हों! प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

लालू – तेजस्वी हाजिर हों! प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

Subhash Kumar.

लालू प्रसाद यादव यादव एवं तेजस्वी यादव को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेज कर मनी लांड्रिंग मामले में 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

‘TV9 भारतवर्ष ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं मीसा भारती सहित 17 लोगों के विरुद्ध जमीन के बदले नौकरी दिलाने के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। अब इसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर एवं लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को पूछताछ हेतु बुलाया है।

 

जमीन लेकर नौकरी दिलाने के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले को लेकर समन जारी करते हुए आरजेडी चीफ लालू और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन जारी करने से पहले दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लांड्रिंग मामले को लेकर सुनवाई हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की ओर से दायर आवेदन में सुनवाई करते हुए सीबीआई से जल्द जवाब मांगा है।

 

सीबीआई की ओर से 18 मई 2022 में दर्ज की गई एफआईआर में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के अलग अलग मंडलों के पद पर समूह डी में बहुत सारे अभ्यर्थियों की नियुक्ति की। वर्ष 2004 एवं वर्ष 2009 के मध्य सभी नियुक्तियों में लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम से भूमि ली थी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )