लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के 33 सांसदों को किया गया निलंबित

Subhash Kumar
दिल्ली. लोकसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान सदन में हंगामा करने वाले विपक्ष के 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
संसद की कार्यवाही के दौरान कार्यवाही को बाधित करने के लिए दिन सोमवार दिनांक 18 दिसंबर 2023 को विपक्ष के 33 सांसदों की अहम भूमिका रही। विपक्ष के इन सांसदों के द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित करने की आरोप में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुल 33 सांसदों को निलंबित किया गया।

साभार गूगल
इनमें से कुल 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र हेतु निलंबित किया गया है। जबकि तीन अन्य जयकुमार, विजय बसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए ही निलंबित किया गया है। इन तीनों सांसदों पर आरोप है कि स्पीकर के पोडियम पर चढ़कर इन लोगों ने नारेबाजी की है।

साभार गूगल (प्रतीकात्मक छवि)
संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया।