स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले को मिला 11 लाख का इनाम, जूता मारने पर 21 लाख देने की घोषणा

लखनऊ। रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब सवर्ण आर्मी ने आरोपी रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है। चेक देने के दौरान संगठन के आशीष तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ‘सनातन धर्म’ के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को जूता मारेगा, तो उसे 21 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
रक्षाबंधन के दिन जेल से रिहा हुए रोहित द्विवेदी के घर पर कई संगठनों के लोग मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं।
घटना का बैकग्राउंड
6 अगस्त को रायबरेली के सिविल लाइन स्थित सारस चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य एक स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान रोहित द्विवेदी और शिवम यादव ने मंच पर ही मौर्य को थप्पड़ मार दिया था। मौके पर मौजूद समर्थकों ने दोनों को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था।
आशीष तिवारी का बयान
सवर्ण आर्मी के आशीष तिवारी ने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे देवी-देवताओं और सनातन धर्म पर बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। मेरे समाज के युवाओं ने उन्हें सबक सिखाया है। अगर किसी को ज्यादा ज्ञान है तो वह शास्त्रार्थ करे, न कि धर्म का अपमान।”