हरियाणा की जनता को अरविंद केजरीवाल ने दी पांच गारंटी, देखें क्या बोले

हरियाणा की जनता को अरविंद केजरीवाल ने दी पांच गारंटी, देखें क्या बोले

दिल्ली डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी – अपनी तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में अब कई स्टार प्रचारक भी मैदान में आ अगाए हैं, आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को रोहतक पहुंचे. यहां एक चुनावी रैली को उन्होंने संबोधित कर हरियाणा की जनता को 5 गारंटरयां दी है। केजरीवाल ने कहा AAP की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.

आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूं. महम में मेरे मामा रहते हैं, आपको बता दूं कि मैंने हिसार में 11-12वीं पढ़ी और इसके बाद IIT खड़गपुर चला गया. इसके बाद IT कमिश्नर की नौकरी करने दिल्ली गया, मैंने हरियाणा से निकलने के बाद हरियाणा का नाम दुनियाभर में रोशन किया.” उन्होंने कहा, “आपके लाल की दिल्ली और पंजाब में सरकार है और इस बार अपने लाल को अपनी जन्मभूमि की सेवा करने का मौका दे दो।

यह हैं केजरीवाल की 5 गारंटी

पहली गारंटी : हम बिजली मुफ्त करने की देते हैं. लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे.

दूसरी गारंटी : हम अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और मुफ्त चिकित्सा सेवाएं देंगे.

तीसरी गारंटी : हम आपके बच्चों के लिए बेहतरीन सरकारी स्कूल बनवाकर देंगे.

चौथी गारंटी : 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर माह 1000 रुपये दिए जाएंगे.

पांचवीं गारंटी : हम युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं.

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )