सर ब्लंडर हो गया! पटना में भारत बंद रोकने उतरे सिपाही ने SDM पर बरसा दी लाठी, देखें वीडियो

दिल्ली डेस्क – पटना में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला, इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पुलिस के सिपाहियों ने लाठी बरसा दी ,इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच बहस भी हो गई, एसडीएम पर लाठी भांजते जब सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया। इसके बाद एसडीएम साहब को भी गुस्सा आ गया लेकिन तुरंत जवानों ने SDM साहब से माफी मांगी और कहा सर गलती से हो गया।
जिस एसडीएम पर लाठियां बरसाई गई, उनकी पहचान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड के रूप में की गई है। बंद के दौरान उपद्रव कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सख्ती दिखा रही थी। बाजार बंद कराने आए लोगों को रोकने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी, इस कारण से भगदड़ की स्थिति बन गई।
CATEGORIES देश