सांप ने युवक को काटा, फिर गुस्से में आए युवक ने सांप को तीन बार काटा, सांप की दर्दनाक मौत

सांप ने युवक को काटा, फिर गुस्से में आए युवक ने सांप को तीन बार काटा, सांप की दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क – बिहार के नवादा में एक अजीब मामला सामने आया यहां पर एक सांप के काटने से युवक इतना गुस्सा हो गया कि उसने सांप को तीन बार काट लिया, जिससे सांप की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग तत्काल युवक को अस्पताल ले गए यहां पर उसका इलाज चल रहा है युवक का कहना है कि मेरे गांव में टोटका है कि अगर सांप एक बार कटे तो उसको दो बार काट लीजिए।

आपको बता दें कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यहां पर सभी मजदूर अपने कैंप में सो रहे थे ,इस दौरान संतोष नाम के मजदूर को सांप ने काट लिया। इसके बाद मजदूर ने सांप को पकड़ लिया और उसको तीन बार काटा जिससे सांप की मौत हो गई। युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसकी पहचान झारखंड राज्य के लातेहार जिले के रहने वाले संतोष के रूप में हुई है। उसने बताया कि मेरे गांव में टोटका है कि अगर सांप एक बार कटे तो उसको आप दो बार काटो इससे आपको सांप का विश नहीं लगेगा। वहीं इस मामले पर युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर सतीश ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )