हरियाणा में स्कूल बस पलटी 6 बच्चों की हुई मौत, 12 घायल, दो की हालत गंभीर

नेशनल डेस्क। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। 22 बच्चे घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल ईद की छुट्टी होने के बाद भी खुला हुआ था। आपको बता दें कि इस बस में 35 बच्चे सवार थे। इस हादसे के बाद पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर को भी पकड़ लिया है। बस के ड्राइवर से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी बस अनियंत्रित हुई और पलट गई। ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आई है पुलिस उसका मेडिकल कर रही है।
CATEGORIES देश