बकरी ने दो बछड़ों को दिया जन्म, हैरान कर देगा यह मामला

बकरी ने दो बछड़ों को दिया जन्म, हैरान कर देगा यह मामला

Subhash Kumar.

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में ग्राम बिलासपुर निवासी पशुपालक जीतन सिंह के घर में उनकी बकरी ने सोमवार की सुबह बच्चों को जन्म दिया। तीन बच्चों में से दो बच्चे ऐसे थे कि जिन्हें देखकर जीतन सिंह के होश उड़ गए।

 

दरअसल जीतन सिंह की बकरी ने सोमवार की सुबह को तीन बच्चों को जन्म दिया लेकिन उनमें से दो बच्चे गाय के बछड़े के समान जन्मे हैं। मामले की जानकारी पड़ोसियों एवं ग्रामीणों को लगता ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

All photos by google

बकरी के द्वारा बछड़ों को जन्म देने की घटना की जानकारी मिलते ही यह चर्चा का विषय बन गया और क्षेत्र के आसपास के इलाकों से लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे। वहीं पशु चिकित्सकों की माने तो पशु चिकित्सकों का कहना है कि कई बार जिन संबंधी जटिलताओं एवं गड़बड़ी के कारण भ्रूण के आकार में बदलाव हो जाता है। शायद यही वजह है कि इस दुनिया में प्रकृति के कई अलग-अलग रूप देखने को मिलते रहते हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )