धर्म एक ही है, वह है सनातन : योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Subhash Kumar.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भी यह कहते हुए सुन जा सकते हैं कि धर्म केवल एक ही है और वह है सनातन धर्म।
सनातन धर्म को लेकर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की बधाई करते हुए कहा है कि धर्म केवल एक ही है, जो सनातन है। बहुत सारे लोग आए और बहुत सारे लोग चले गए, लेकिन! सनातन धर्म को आज तक कोई मिटा नहीं पाया है।

साभार गूगल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 को गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी महोत्सव को लेकर सभी भक्तों में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है।।