प्रधानमंत्री मोदी ही इजराइल और फिलीस्तीन के मध्य रुकवा सकते हैं युद्ध : सैयद अहमद बुखारी, शाही इमाम, जामा मस्जिद दिल्ली

Subhash Kumar.
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दिन शुक्रवार, दिनांक 29 दिसंबर 2023 को कहा है कि सभी मुस्लिम देश इसराइल एवं फिलिस्तीन के संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियां पर खराब नहीं उतर पाए हैं। जामा मस्जिद की शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह इजराइल पर राजनयिक दबाव डालकर युद्ध को समाप्त करवाएं।
‘आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार’ सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस युद्ध को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रुकवा सकते हैं। इस युद्ध में पहले ही 21300 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिससे एक और मानवीय संकट पैदा हो चुका है एवं गाजा की एक चौथाई जनसंख्या भूख से बिलख कर मर रही है।

साभार गूगल
बुखारी ने अपने बयान में कहा है कि फिलीस्तीन मुद्दा एक ऐसे स्तर तक पहुंच चुका है, जहां ‘दो-राज्य सिद्धांत’ के आधार पर अरब, संयुक्त राष्ट्र एवं खाड़ी सहयोग परिषद के सभी प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत इस विषय का तत्काल एवं स्थायी हल सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आगे कहा कि मुस्लिम जगत इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। यह पूर्णत: दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हमें आशा है कि मेरे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ अपने मैत्रिक संबंधों के आधार पर युद्ध को समाप्त करने और संबंधित विषयों को सुलझाने के लिए राजनयिक दबाव डालेंगे।

विज्ञापन