महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का हुआ उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने किया रोड शो

Subhash Kumar.
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन शनिवार दिनांक 30 दिसंबर 2023 को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 16000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ एवं पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अमृत भारत एवं 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है।

All photos by google
प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम में चार नव पुनर्विकसित, सौंदर्यीकृत एवं चौड़ी सड़कें रामपथ, रामजन्मभूमि पथ, धर्मपथ एवं अयोध्यापथ का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम में भव्य रोड शो किया। रोड शो के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित भी किया है। इस दौरान देशभर से 1400 से अधिक कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे हुए थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में अयोध्या धाम के वासी एकत्रित हुए थे इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी जहां लाखों की संख्या में लोग दिखाई दे रहे थे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हाथ हिलाकर उन सभी का स्वागत किया जा रहा था।।