मस्जिद में अजान की तेज आवाज का हुआ विरोध, पुलिस ने शांत कराया मामला

Subhash Kumar.
राजस्थान में जयपुर के जलेबी चौक स्थित मस्जिद से लाउडस्पीकर के माध्यम से तेज आवाज में अजान की जा रही थी। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज में होने वाली अजान का विरोध करना शुरू कर दिया। तेज आवाज में हो रही अजान से परेशान हुए स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मस्जिद के संबंधित अधिकारियों से बात की और तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि धार्मिक गतिविधियों के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने वाले नियमों का पालन करें।
पुलिस द्वारा एक्शन में आने के बाद मस्जिद के संबंधित अधिकारियों ने लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया। हालांकि इस मामले ने कोई बड़ा तूल नहीं पकड़ा और पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया। इस घटना ने राजस्थान में धार्मिक या मजहबी गतिविधियों के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर एवं ध्वनि प्रदूषण से संबंधित कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

साभार गूगल
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के बाद से सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है और भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत हुई है। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से होने वाले धार्मिक/मजहबी प्रचार पर अंकुश लगाने का वचन दिया था। ऐसे में अब भाजपा सरकार इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाते हुए नजर आ रही है।