कोलकाता के मेयर मोहम्मद फिरहाद का वीडियो वायरल, सियासी घमासान शुरू

Subhash Kumar.
कोलकाता के वर्तमान मेयर फिरहाद हकीम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो अब सियासी घमासान की प्रमुख वजह बन चुका है।
दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में वीडियो पर अपनी राय प्रकट करते हुए अपना असंतोष साझा किया है।
गौरतलब है कि कोलकाता के वर्तमान मेयर फिरहाद हकीम वायरल वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि इंशाल्लाह एक ऐसा दिन आएगा, जब बंगाल की आधी जनता उर्दू बोलेगी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है? लेकिन! वीडियो वायरल होने के बाद से अब सियासी घमासान शुरू हो चुका है।।
CATEGORIES देश