असम-मेघालय बॉर्डर पर पकड़े गए गौ तस्कर इफ्तिखार हुसैन और सुरुज अली

असम-मेघालय बॉर्डर पर पकड़े गए गौ तस्कर इफ्तिखार हुसैन और सुरुज अली

 

गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन गौवंशों को तस्करों के द्वारा ले जाया जाता है और निर्ममता पूर्वक गौवंशों को मार दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला असम – मेघालय बॉर्डर पर 2 गौ तस्कर पकड़े गए हैं।

https://x.com/epanchjanya/status/1737456812188909710?t=OkblD8u-_9wdOw9EzUjtWA&s=08

पाञ्चजन्य के वेरीफाइड एक्स अकाउंट @epanchjanya के माध्यम से पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन और मोहम्मद सुरुज अली को 252 गायों की तस्करी करते पकड़ा गया है। इस दौरान कई गायों को भी सुरक्षित बचाया गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )