ज्ञानवापी मामले में एएसआई ने पेश की सील बंद रिपोर्ट

ज्ञानवापी मामले में एएसआई ने पेश की सील बंद रिपोर्ट

Subhash Kumar.

 

वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर कई वर्षों से लगातार हिंदू एवं मुस्लिम लोगों के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में एएसआई ने जिला अदालत में अपनी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट सफेद रंग के सील बंद लिफाफे में पेश की गई है। रिपोर्ट पेश करने से पूर्व मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका के माध्यम से मांग की थी कि एएसआई द्वारा सर्वेक्षण रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में पेश किया जाए।

 

‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 दिसंबर को याचिकाकर्ताओं के हाथों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी एवं एएसआई के सर्वेक्षण रिपोर्ट की कॉपी सौंपी जाएगी।

साभार गूगल

हिंदू पक्ष के सीनियर अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने न्यायालय में पेश की गई सील लगी हुई सर्वेक्षण रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया गया है। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने मांग करते हुए कहा था कि बिना हलफनामे के किसी भी रिपोर्ट को सार्वजनिक ना किया जाए।

 

दिन सोमवार, दिनांक 18 दिसंबर 2023 में दोपहर के समय जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में एएसआई द्वारा सर्वेक्षण रिपोर्ट को दाखिल किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। साथ ही श्रृंगार गौरी की वादिनी महिलाएं भी शामिल रहीं हैं।

साभार गूगल

गौरतलब है कि वाराणसी ज्ञानवापी मंदिर/मस्जिद मामले में एएसआई ने सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा था। इस विषय में संज्ञान लेते हुए जिला जज ने 10 दिनों का समय दिया, लेकिन! एएसआई ने पुनः से समय की मांग की और अब सर्वेक्षण रिपोर्ट एएसआई द्वारा कोर्ट में पेश की गई है।

 

वहीं पाञ्चजन्य की एक रिपोर्ट के अनुसार एएसआई द्वारा सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के साथ ही 250 या उससे अधिक मूर्तियां, घड़े एवं अन्य अवशेष भी जमा कराए गए हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (2 )