राजस्थान के कम भजनलाल ने पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी गठन का लिया निर्णय

Subhash Kumar.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 होने के बाद भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी के गठन का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसआईटी गठन के साथ ही अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन करने का भी निर्णय लिया है। इतना ही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु मॉनिटरिंग कमेटी का गठन करने के लिए भी कहा है।

साभार गूगल
गौरतलब है कि राजस्थान में आए दिन पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आया करती थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर को लीक होने से रोकने के लिए प्रमुख रूप से एसआईटी के गठन करने का बड़ा फैसला लिया है।